पटना
बिहार में विनाशकारी बाढ़ ने अपना तांडव मचाया और इसके बाद राज्य की स्थिति काफी खराब है। बाढ़ का पानी निकलने के बाद अब तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है। प्रलंयकारी बाढ़ ने ऐसा विनाश किया कि अब वहां के लोगों के न रहने के लिए आशियाना बचा है और न ही खाने के लिए अन्न का एक दाना है। ऐसे में इन पीड़ितों की मदद के लिए कई हस्तियां सामने आ रही हैं।
इसमें सबसे ऊपर आमिर खान का नाम है, जिन्होंने बुधवार को बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कोष में 25 लाख रुपए का अंशदान किया। दरअसल, फिल्म अभिनेता आमिर खान, सांसद सीपी ठाकुर, मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि समेत कई हस्तियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए सबका आभार जताया है।
बता दें आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से डाक के जरिए 25 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा गया। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य सीपी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज एवं पारू प्रखंड के प्रभावितों के लिए अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा।
गौरतलब हो कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खाना को बिहार का लिट्टी-चोखा काफी पसंद है। जब उनकी पीके फिल्म आई थी तबवे इसके प्रोमोशन के लिए पटना पहुंचे थे और वहां पहुंच कर उन्होंने लिट्टी-चोखा का भी स्वाद चखा था।
हमारा बिहार टीम