पटना: बिहार की प्रतिभाओं ने शुरू से ही कला, साहित्य, समाजसेवा सहित लगभग प्रत्येक विधाओं में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक में अपना लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है हिंदी, भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय अमित कश्यप का, जिनका चयन दिल्ली में होने वाले प्रतिष्ठित “नीलकंठ सम्मान” के लिए किया गया है।
इस बात की जानकारी दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महंथ ने सोमवार को दी। उनके अनुसार बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद प्रो.डॉ. संजय पासवान ने इनके चयन की सूचना दी। बेगूसराय में बिहार की पहली फिल्मसिटी “राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी” की बुनियाद डालने वाले अभिनेता कश्यप ने चौहर, जट जटिन, गुलमोहर, वास्तुशास्त्र (हिंदी), टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मनवा के मीत, सईयां ई रिक्शावाला (भोजपुरी), लव यू दुल्हिन (मैथिली) आदि फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरी।
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन, राजपाल यादव, नवाज़ुद्दीन सिद्दकी, रज़ा मुराद, कुणाल सिंह, पंकज बेरी सरीखे नामचीन कलाकारों के साथ काम कर चुके अभिनेता कश्यप पिछले दिनों दिल्ली के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में धूम मचा चुके मैथिली फ़िल्म “लव यू दुल्हिन” में अपने शानदार अभिनय से चर्चा में हैं। आगामी 26 नवंबर को दिल्ली के संसद भवन परिसर में स्थित स्पीकर हॉल में अभिनेता कश्यप को उक्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। मिथिलांचल के वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफ़िर, प्रफुल्ल मिश्रा, अभिनेता अजय अनंत, रंजीत गुप्त, बबलू आनंद, पंकज पराशर, देवानंद सिंह, अरविंद पासवान आदि कलाकारों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बढ़ाई दी है।
टीम हमारा बिहार