पटना: बिहार के आनंद कुमार के जिन्दगी पर बनी ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ के निर्माताओं ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी किया है। ऋतिक रोशन अभिनीत इस फिल्म का इंतज़ार लोग काफी समय से कर रहे थे और रिलीज होने के बाद से अभिनेता को सभी कोनों से सराहना मिल रही है। चुकीं यह फिल्म एक बिहारी के जिन्दगी पर बनी है, इसलिए बिहार में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म में आनंद कुमार के कड़े परिश्रम से लेकर उनकी सफल होने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा।
ट्रेलर देख पूरे परिवार के आंखों में आए आंसू
फिल्म का ट्रेलर देख खुद आनंद कुमार भावुक हो गये। अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ”ट्रेलर देखा | पूरे परिवार के आंखों में आंसू आ गए। लगा कि फिल्म में रितिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूं। संघर्ष के दिन याद आ गए। अत्याचारियों से मुकाबला करते हुए भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों पढ़ाना, भाई का साथ और सबकुछ। फिल्म की पूरी टीम को आभार।”
आनंद कुमार के जिन्दगी पर बनी इस फिल्म में बिहारी टोन का भी जमकर इस्तेमाल किया गया है। बिहार के स्थानीय एसेंट को पकड़ते हुए ऋतिक ने जिस तरह से डायलॉग डिलिवरी दी है वह कमाल है। ऋतिक अपने किरदार में इतने डूबे नजर आ रहे हैं कि आप उनके इमोशन्स को महसूस कर सकेंगे।
इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार उस समय खबरों में आए जब उनके पढ़ाए गए सभी 30 गरीब और जुझारू बच्चों ने आईआईटी जैसी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया। ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला