पटना
उत्तर प्रदेश STF ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले का बड़ा खुलासा किया है। जी हां, इस मामले में यूपी STF ने लोगों से पैसे हड़पने के आरोप में पूर्व मिस जम्मू और भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल, अनारा गुप्ता पर आरोप है कि उसने फिल्म स्टार अजय देवगन के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से झूठ बोलकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। पुलिस का कहना है कि एक फर्जी ग्रुप के साथ मिलकर अनारा ने आम लोगों से 200 करोड़ रुपये ठग लिए।
जिसके बाद हाल ही में इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके से इस मामले से ताल्लुक रखने वाले इस गिरोह के फर्जी डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद अनारा के नाम का पर्दाफाश हुआ है। ओमप्रकाश के पास से पुलिस को मोबाइल, रजिस्टर, लैपटॉप और व्हाट्सऐप पर अनारा गुप्ता से बातचीत के रिकॉर्ड्स भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें छानबीन में पता चला कि अनारा गुप्ता के साथ मिलकर कुछ ठगों ने एक मीडिया हाउस खोला था। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एम्परर मीडिया एंड प्राइवेट लिमिटेड रखा। इसकी डायरेक्टर अनारा गुप्ता बनीं। यह लोग फिल्म बनाने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे जमा करवाने लगे।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पैसे जमा करने वाले लोगों को ये भरोसा दिलाया गया कि यह प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन के साथ फिल्म बनाने वाली है और फिल्म के रिलीज होते ही सभी इन्वेस्टर्स को मोटा मुनाफा दिया जाएगा।
इस कंपनी ने कई राज्यों में अपने फर्जी एजेंट बनाए थे। ये एजेंट एक सेमीनार का आयोजन करते थे, अनारा जहां पहुंच कर लोगों को पैसे लगाने के लिए प्रेरित करती थीं। लोगों ने अनारा के कहने और अजय देवगन के बड़े नाम के झांसे में आकर पैसे लगा दिए थे। इस मामले में पुलिस फिलहाल अनारा की तलाश में है।
बता दें कि करीब 12 साल पहले मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता की सेक्स सीडी सामने आई थी। इसके बाद जम्मू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में अनारा के उसी केस पर एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें अनारा ने खुद एक्टिंग की थी। फिलहाल अनारा भोपुरी की फिल्मों में काम कर रही हैं।
हमारा बिहार टीम