पटना
दिल्ली में आज GST काउंसिल की बैठक चल रही थी। जिसमें मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों को राहत देते हुए बड़े फैसले किए हैं। बैठक के बाद आम जनता और छोटे कारोबारियों व एक्सपोर्टस को सरकार ने दिवाली से पहले काफी राहत दी है। इसके तहत एसी रेस्टोरेंट में खाना सस्ता हो सकता है। बाहर खाना खाने पर 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत टैक्स रेट हो सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इसका फैसला फैसला मंत्रियों का समूह करेगा। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले के से बिहार के 65 फीसदी जीएसटी करदाताओं को फायदा पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि 1.5 करोड़ रुपये सालाना टर्नओवर तक के कारोबारियों को तीन महीने में एक बार रिटर्न फाइल करनी होगी। यह नियम एक अक्टूबर से लागू होगा। इससे पहले के तीन महीनों जुलाई, अगस्त और सितम्बर की रिटर्न हर महीने के हिसाब से ही फाइल करनी होगी। इसके अलावा कंपोजीशन स्कीम की सीमा 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है। हालांकि सरकार ने रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म पर फिलहाल फैसला टाला है।
जीएसटी काउंसिल की 22वीं मीटिंग के बाद जेटली ने बताया कि एक्सपोर्टर्स को रिफंड किया जाएगा। जुलाई महीने के रिफंड के चेक 10 अक्टूबर से और अगस्त के चेक 18 अक्टूबर से बनने शुरू होंगे। अप्रैल 2018 में एक्सपोर्टर्स के रिफंड के लिए ई-वॉलेट बनाया जाएगा।
बता दें कि सरकार ने इन चीजों पर टैक्स कम किया है। जैसे- अनब्रांडेड आयुर्वेदिक दवाइयां(12 से 5 प्रतिशत), हस्तनिर्मित धागा (18 से 12 प्रतिशत), आम पापड़ (12 से 5 प्रतिशत), खाकरा व सादा चपाती (12 से 5) अनब्रांडेड नमकीन (12 से 5) बच्चों का पैकेज्ड फूड (12 से 5), प्लास्टिक व रबर वेस्ट(18 से 5), पेपर वेस्ट(12 से 5), स्टेशनरी व डीजल इंजन के पार्ट(28 से 18)।
गौरतलब हो कि छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पैरवी करते हुए जीएसटी व्यवस्था में सुधार करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि जीएसटी व्यवस्था के तहत छोटे करदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस नई कर प्रणाली के तहत छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को प्रति माह विवरणी दाखिल करनी पड़ती है। अत: जिन व्यापारियों का टर्न ओवर 1.5 करोड़ रूपये तक है, उन्हें मासिक के बजाय त्रैमासिक विवरणी दाखिल करने की सुविधा दी जाए। जिसके बाद मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
हमारा बिहार टीम