पटना
पिछले कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री फिल्मों और गानों को लेकर काफी बदल चुका है। भोजपुरी इंडस्ट्री का अगर बदलाव हुआ है तो साथ ही साथ इसमें अश्लीलता भी काफी ज्यादा आ चुकी है। और इस मामले में ये इंडस्ट्री बॉलीवुड को बी पीछे छोड़ चुका है। फिल्मों में हॉट सीन से लेकर लिपलॉक करना भोजपुरी कलाकारों के लिए आम बात हो चुकी है। यहां तक की फिल्मों की हीरोइनों को भी इस तरह के हॉट सीन देने से गुरेज नहीं होता। भोजपुरी फिल्मों में बोल्ड सीन गाने, आइटम सांग के साथ रोमांटिक सीन के दौरान होते है। ऐसे सीन करने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस हरदम तैयार रहते हैं। क्योंकि बोल्ड सीन से फिल्म को सुर्खियां मिलती है। और दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। जिसके कारण फिल्में हिट भी होती है। अब आपको बताते हैं कि इन दिनों रिलीज हो रही फिल्मों में भी कितनी बोल्ड सीन्स की भरमार है।
सबसे ज्यादा निरहुआ और आम्रपाली करते हैं लिपलॉक
अब बात करते हैं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की, जो लिपलॉक करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस जोड़ी ने निरहुआ हिन्दुस्तानी से लेकर बमबम बोल रहा है काशी जैसे फिल्मों में कई किसिंग सीन्स दिए हैं।
हॉट सीन्स के मामले में भी ये जोड़ी काफी आगे है। दर्शकों भी इनकी जोड़ी को बेहद पंसद करती है। इन दोनों ने जिस भी फिल्म में हॉट सीन दिए हैं वो पर्दे पर सुपर हिट रही है।
पिछले शुक्रवार को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ कई राज्यों में रिलीज हुई है। जिसमें निरहुआ एक सिपाही के किरदार में हैं। एक गाने में निरहुआ आम्रपाली को कई बार लिपलॉक करते हुए दिख रहे हैं।
इससे पहले भी कई फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली लिपलॉक सीन कर चुके हैं। इन दोनों के ऐसे सीन की काफी चर्चा भी होती रहती है।
दूसरे नंबर पर हैं खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘जिला चंपारण’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस मोहिनी घोष और मनी भट्टाचार्य नजर आएंगी। फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार है।
एक गाने के शूटिंग के दौरान खेसारी और मनी भट्टाचार्य ने कई बोल्ड सीन किए हैं। फिल्म में एक्शन के साथ इस फिल्म में रोमांस का भरपूर तड़का लगाया गया है जिससे दर्शकों को निराशा नहीं होगी। यह फिल्म चंपारण जिला के एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
पवन सिंह और मोनालिसा का लिपलॉक
अब इस लिस्ट में गायक और एक्टर पवन सिंह का नाम आता है। फरवरी 2017 में पवन की भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के एक्टर और सिंगर पवन सिंह के साथ मोनालिसा एक गाने में लिपलॉक सीन किया था।
इस लिपलॉक की चर्चा खूब हुई थी। उस गाने के दौरान गाने के दौरान कई बार पवन सिंह और मोनालिसा को लिपलॉक करते दिखाया गया है।
हमारा बिहार टीम