पटना: आज हम भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक ऐसे संगीतकार का जिक्र कर रहे हैं जो पिछले चार सालों से लगातार एक पर एक कई हिट गाने देते हुए अपना मुकम्मल स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं।
इनका काम सिंगर्स को आता है बेहद पसंद
आशीष वर्मा उत्तर प्रदेश की पावन धरती व बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में पले बढ़े और संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया। आशीष ने संगीत शिक्षा में महारत हासिल कर बहुत से लोकगीत, पारंपरिक गीत से लेकर फिल्मी गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। काफी दिनों से वे वाराणसी के साथ साथ मुंबई में भी बतौर संगीतकार सक्रिय हैं। संगीतकार आशीष वर्मा लगभग सभी बड़े सितारों का काम करते हैं। उनके संगीत निर्देशन में बहुत से गाने हिट चुके हैं। उनका काम इतना अच्छा है कि सिंगर्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं।
कई हिट गाने दे चुके हैं
बता दें कि सिनेस्टार रितेश पांडे के मधुर स्वर में गाया हुआ गाना ‘पियवा से पहिले’ का म्यूजिक आशीष वर्मा ने ही दिया है। इस गाने के विडियो को यूट्यूब पर सौ मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। यही नहीं उनके संगीत निर्देशन में पॉपुलर गायिका व अभिनेत्री निशा दूबे का हाल ही में गाया हुआ ‘ओहि रे जगहिया दुखता’ गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर गाना ‘ठीक है’ का भी म्यूजिक आशीष वर्मा ने ही दिया है। पिछले साल खेसारीलाल यादव के कई एल्बम और इस साल ललकी चुनरिया, लव क ला, ‘प्रेमिका न मिलल’ आदि जो भी अलबम का गाना हिट हुआ है, उन सब गानों के संगीतकार आशीष ही हैं।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला