पटना
छोटी उम्र में ही बड़ा धमाल मचाने वाले भोजपुरी सिंगर गोलू राजा इस समय जेल में हैं। 8 साल की उम्र से ही गाना रहे गोलू का अब तक कई एलबम आ चुका है। यहीं नहीं उनके देश और विदेश में भी शो हो चुके हैं, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी एक तंमचा रखे जाने के कारण हुई है। गोलू को 25 जनवरी को पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। इनके बैग से दो कारतूस बरामद हुआ था। उनके अनुसार उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है।
मेरे गीतों से परेशान है भोजपुरी सिंगर
कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले गोलू का कहना है कि मुझसे कुछ सिंगर परेशान थे। गोलू ने कहा कि मेरे गाने के कारण कुछ भोजपुरी सिंगरों को परेशानी हो रही है। वह लोग मुझे फंसाने की साजिश कर रहे है। 25 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से इंदौर एक शो में जाने वाला था। जब एयरपोर्ट पहुंचा तो जांच के दौरान मेरे बैग से 2 कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद सीआईएसएफ ने पूछताछ की तो मैंने बताया कि इसके बारे में कुछ पता नहीं है कि मेरे बैग में यह किसने रखा है। मैं लगातार कई दिनों से शो कर रहा था। जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस थाना ले गई और पूछताछ किया, जिसके बाद मुझे छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी के कारण इंदौर का शो कैंसिल करना पड़ गया।
कई देशों में कर चुके हैं शो
स्कूलों से गीत-संगीत शुरू करने वाले गोलू के सुर 8 वर्ष की उम्र से ही बिहारवासियों को सुनने को मिल गए थे। बिहार के भोजपुर जिले के पीरो के रहने वाले गोलू ने बताया कि मैं जब आठ साल का था तब से ही गाना गाता हूं। जिससे के बाद आसपास के गांवों में गाना गाने लगा। फिर मुझे शहर में शो करने का मौका मिलने लगा। शुरूआत के दौर में दो एलबम आया, लेकिन वह फ्लॉप हो गया। जिसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी।
हमारा बिहार टीम