पटना: वर्ष 2018 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के लिए बेहद अहम रहा। एक तरफ जहां उनकी कई फिल्में सुपर हिट रहीं, तो दूसरी तरफ उनके गानों ने भी खूब धमाल मचाया है। उनमें से एक गाना ‘ठीक है’ बेहद पॉपुलर रहा, यह गाना साल 2018 में भोजपुरी जगत का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर गाना बन गया है।
मनोज तिवारी और रवि किशन ने भी की तारीफ
बता दें कि यू-ट्यूब पर अब तक इसे 37,748,768 बार देखा जा चुका है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ”ठीक है” गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। वहीं, भोजपुरी के गायक-एक्टर सह सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन ने भी इस गाने की तारीफ की है।
मनोज तिवारी मृदुल और रविकिशन ने कहा कि खेसारीलाल यादव का गाना ”ठीक है” गाना नहीं सनसनी है, जो हर तरफ लोगों की जुबान पर चढ़ गई है। भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह अच्छी बात है।
खेसारी ने कहा- ऐसा होगा सोचा ना था
इस बारे में मिडिया से बात करते हुए खेसारीलाल यादव ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि ये गाना इतना बड़ा हिट साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम जब किसी से मिलते हैं तो जरूर पूछते हैं कि- ठीक है। मेरे दिमाग में ये बात आई और ये गाना बस बाकि गानों की तरह ही गाया। लेकिन लोगों को यह इतना ज्यादा पसंद आया है कि छठ के लिए इसी तर्ज पर गाया गीत भी सुपर हिट साबित हुआ।
खेसारीलाल ने कहा कि लोगों के प्यार की वजह से ही आज मैं यहां हूं। इस गाने को करोड़ों लोगों ने देखा और देश ही नहीं, विदेशों में भी इस गाने की इतनी डिमांड है कि इसे सुनाने की फरमाईश जरूर होती है। यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विदेश में लोग पूरे गाने को समझ नहीं पाते लेकिन अब उन्हें पता है कि ठीक है का मतलब ऑल वेल होता है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला