पटना
बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि IPL के अगले सीजन में जब सारी टीमें मैदान में भीड़ेंगी तो वहां बिहारियों की भी अपनी टीम होगी। जो सभी टीमों को जोरदार टक्कर देगी। खबर ये है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले सीजन के IPL में बिहार की टीम मगध वॉरियर भी मैदान में उतरेगी। पूरी उम्मीद है कि इस बार स्टेडियम में बिहारी बिहारी का नारा गूंजने वाला है।
खबर ये थी कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस बार 2018 में होने वाले IPL खेल में बिहार की तरफ से मगध वॉरियर का आना तय है। क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने एक अंग्रेजी अखबार के इंटरव्यू में कहा था कि मगध वाॉरियर 2018 में मैदान में उतर सकती है। हालांकि इस टीम में बिहार के कम ही खिलाड़ी होंगे लेकिन इतना तय की इस टीम में कम से कम 3 खिलाड़ी बिहार के होंगे।
आदित्य वर्मा ने आगे बताया कि इस टीम को सपोर्ट करने के लिए बहुत सारे कारोबारी आगे आ रहे हैं। अगर सारे संयोग ठीक होते हैं तो 2018 में मगध की टीम भी मैदान मारने के लिए क्रिज पर उतरने वाली है।
यहां आपको बता दें कि आदित्व वर्मा वो शख्स है जिन्होंने BCCI के पुनर्गठन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने लगातार प्रयास किया और अनुराग ठाकुर को BCCI ने जाना पड़ा।
यहां ये ध्यान देने वाली बता है कि BCCI ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पूर्ण मान्यता दे दी है। पिछले 16 साल से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपनी मान्यता के लिए लंबी लड़ाई लड़ रही थी। लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के बाद अब BCCI का नया संविधान उसके वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
हमारा बिहार