फारबिसगंज
फारबिसगंज के ढोलबज्जा में निर्माणाधीन बिस्किट फैक्ट्री में नेपाल के विराटनगर का रहने वाला बुद्धिलाल सिक्यरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। लेकिन गुरुवार की सुबह उसकी लाश अचानक फैक्ट्री के गेट के पास मिलने से सनसनी फैल गई।
फैक्ट्री मालिक के सहयोगियों ने आशंका जताई है कि चोर से हाथापाई के दौरान उसकी हत्या हुई है। क्योंकि कैंपस से पानी का मोटर गायब है। अपना फर्ज निभाने के लिए फैक्ट्री के गार्ड ने अपनी जान पर खेल गया। गार्ड बुद्धिलाल के सिर और चेहरे पर धातु के बने हथियार से कई वार किए गए हैं। जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गयी।
ढोलबज्जा में बन रहे बिस्किट फैक्ट्री में पिछले कई महीनों से नेपाली सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था। लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक उसकी लाश फैक्ट्री में बरामद की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।
वहीं, फैक्ट्री मालिक के सहयोगियों ने बताया कि पहले चारदीवारी नहीं थी, जब से चारदिवारी दी गयी तब से फैक्ट्री में गार्ड रखा गया था। उसने बताया कि फैक्ट्री से पानी का मोटर गायब है। चोरों से हाथापाई के दौरान उस पर लोहे के धातुओं से हमला किया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
हमारा बिहार टीम