Patna: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। पुलिस मुख्यालय के उदघाटन के बाद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री इस भवन में आये थे। मुख्यमंत्री ने यहां गृह विभाग के अपर प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एस के सिंघल के साथ ही पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के प्रेजेंटेशन भी देखा। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने पहले भी बैठक की है लेकिन वो छोड़ने वाले नही है। लगातार मोनिटरिंग कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। बिहार में कानून व्यवस्था में ढिलाई करने वाले अधिकारियों को भी नहीं बक्शा जाएगा।
अपराधियों की बहार
बिहार में इन दिनों अपराधियों की बहार है. अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दरभंगा में 10 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया। पटना के दो कारोबारियों भाईयों को अगवा कर दिया. कई जगहों पर अपराधियों ने बैंक को लूट लिया. इसके अलावे कई मर्डर हाल के दिनों में हुए है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है।
हमारा बिहार टीम