पटना: राजधानी के एक होटल में क्रिसमस सिलेब्रेशन के दौरान बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि जगह से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की वजह से वहां हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कार्यक्रम में मामाला गंभीर हो गया। हंगामे के बीच परिवार लेकर पहुंचे लोगों और खासतौर पर महिलाओं को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
खबरों के अनुसार, पटना के होटल एग्जॉटिका में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सिंगर अल्फाज का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। लेकिन इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए और होटल में जमकर शुरू कर दिया। राजधानी के एग्जीबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में पंजाबी सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम में तय सीमा से ज्यादा पर पहुंच गए, जिसकी वजह से यह पूरा बवाल मचा।
दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम के लिए इवेंट कंपनी की तरफ से 1000 टिकट जारी किए गए थे। लेकिन 3000 से ज्यादा फैन पाटलिपुत्र एग्जॉटिका पहुंच गए। होटल सिक्योरिटी ने फैंस की बढ़ती भीड़ देखकर मेन गेट को बंद कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
होटल के जिस हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, वहां जरूरत से ज्यादा भीड़ होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे जिसके कारण सीढ़ियों पर भी अफरा-तफरी मची रही।
इवेंट कंपनी के मुताबिक, उनकी तरफ से एक हजार लोगों को ही टिकट दिया गया था लेकिन 3000 से ज्यादा पर पहुंच गए, जिसके कारण मामला बिगड़ गया। अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सिंगर अल्फाज का प्रोग्राम रोक दिया। हालांकि देर रात इसे फिर से कार्यक्रम को शुरू किया गया।
हमारा बिहार टीम