पटना: भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की Film ‘मेहंदी लगा के रखना-2‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। फिल्म की कहानी जोरदार है और इमोशनल भी। सबसे बड़ी बात है कि इस Film का म्युजिक बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। जिस वजह से लोगों को इसका ट्रेलर बहुत ही भा रहा है।
10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया Film का ट्रेलर
आलम ये है कि ट्रेलर को रिलीज करने का बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इसका जबरदस्त रिस्पॉस देखने को मिला। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया है। आपको बता दें कि Film 2017 में रिलीज हुई फिल्म मेहंदी लगा के रखना का सिक्वल है।
समाज पर आधारित है फिल्म कहानी
इस फिल्म की कहानी भोजपुरिया समाज पर आधारित है। समाज के अंदर के कुरीतियों को इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म की कास्टिंग नए सिरे से की गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज ने कहा कि यह फिल्म पहले वाली फिल्म से अलग है। लेकिन उस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ रही है।
इस फिल्म को डायरेक्ट मंजुल ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि अनन्या क्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्म मेहंदी लगाकर रखना-2 में कई भोजपुरी सितारे हैं। यह फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है। इस Film में पूनम दूबे एक आइटम सॉन्ग की हैं।
हमारा बिहार टीम