पटना: अपने विवादित बायानबाजी के लिए चर्चित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल दिनकर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर गिरिराज सिंह पर फिल्म बना रही है। फिल्म के डायरेक्टर दिनकर भारद्वाज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म ‘मैं हूं गिरिराज’ का पोस्टर जारी किया है।
#Dinkar's #Film_Production की ओर से #पोस्टर जारी। तकनीकी कार्य पूरा होते ही शीघ्र होगी फ़िल्म निर्माण की प्रक्रिया शुरू
Posted by Dinkar Bhardwaj on Friday, 11 October 2019
फिल्म का पोस्टर इसके प्रोड्यूसर व डायरेक्टर दिनकर भारद्वाज के फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है। उन्होंने इसमें बताया हैं कि तकनीकी कार्य पूरा होते ही फिल्म निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। यह एक शॉर्ट फिल्म होगी।
फिल्म में गिरिराज सिंह को बताया गया है हर गरीब जरूरतमंद की आवाज
फेसबुक पर इस फिल्म के कलाकारों के नाम भी बताए गए हैं। इनमें प्रफुल्ल मिश्रा, अमीय कश्यप, गिरिराज सिंह, एमके विरेश, ओम प्रकाश भारद्वाज, शुभम भारद्वाज और पुट्टु शामिल हैं। इस फिल्म में गिरिराज सिंह के राजनीतिक जीवन से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जायेगा। फिल्म का टैग लाइन ही है ‘हर गरीब-जरूरतमंद की आवाज हूं, हां, मैं गिरिराज हूं।’ केंद्र में पशुपालन मंत्री व बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह का तेवर जनता को कितना पसंद आएगा, यह फिल्म आने के बाद ही पता चल सकेगा।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की है। मुख्यमंत्री समेत विपक्षी दलों के नेताओं पर हमलावर रवैये के कारण वह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में गिरिराज सिंह के दबंग छवि देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला