पटना
बालीवुड के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा जल्द ही भोजपुरी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा गोविंदा के साथ बालीवुड के कई और बड़े सितारे भी नजर आएंगे। हालांकि इन सितारों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।
जी हां, गोविंदा जल्द एक भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनके ऊपर भोजपुरिया अंदाज में खास डांस फिल्माया जाएगा। इसके लिए भव्य सेट भी तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें के इस फिल्म का मुहूर्त संभावना सेठ के डांस के साथ किया गया, जिसमें गोविंदा खास मेहमान थे। यह मुहूर्त मुंबई के मड आईलैंड स्थित नंदनवन में किया गया।
इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। जबकि इसका निर्देशन जाने माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह करेंगे। वहीं, इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमाजगत को एक नया और दमदार अभिनेता मिलने वाला है, जिसका नाम है राघव नैय्यर।
अब अगर इस फिल्म की बात करें तो गोविंदा की इस फिल्म में भी संगीत और डांस का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में भी गीत-संगीत पर खास जोर दिया जा रहा है। फिल्म का संगीत तैयार किया है घुंघरू ने। जबकि मंगेश इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। फिल्म में एक्टर राघव नैय्यर की एक्ट्रेस शिप्रागौर की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं, अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर, समर्थ चतुर्वेदी और शारदा तथा संभावना सेठ नजर आएंगी। गोविंदा इस फिल्म में एक गाने में नजर आएंगे।
हमारा बिहार टीम