पटना: ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने में कामयाब रही है। सुपर 30 शुक्रवार को भारत सहित 70 से अधिक देशों में रिलीज हुई। फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसस ये साफ जाहिर होता है कि ये आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। फिल्म की कहानी गिणतज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। जानकारी के अनुसार फिल्म रिलीज के बाद एक्टर ऋतिक रोशन इस सप्ताह में आनंद कुमार के होमटाउन पटना का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।
पहली बार ऋतिक आएंगे पटना
ऐसा पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन पटना आएंगे। हालांकि पूरी फिल्म पटना पर आधारित है, लेकिन इसकी शूटिंग वाराणसी में हुई है। एक लोकप्रिय मनोरंजन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक कभी भी पटना नहीं आए हैं। आनंद कुमार की भूमिका निभाने के बाद बिहार में उनकी लोकप्रियता का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। इसलिए स्टार को यहां का दौरा करना चाहिए।
बता दें कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन भारी सुरक्षा के साथ पटना का दौरा करेंगे। बिहार की राजधानी पटना में उनके सुरक्षा को लेकर पहले से ही तैयारी शुरु हो चुकी है। इस दौरान, आनंद कुमार भी पटना में ऋतिक से मिलेंगे और प्रशंसकों के साथ होने वाले अभिवादन सत्र में शामिल होंगे।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला