पटना: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के आगामी फिल्म प्रोजेक्ट जाल में उनके अपोजिट भोजपुरी फ़िल्मों की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा दिखाई देंगी। हाल ही में उन्होंने सिलवास में इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि शुभी पिछले साल की हिट फ़िल्म मुक़द्दर में खेसारी लाल के साथ दिखाई दीं थी।
दोनों एल्बम में भी साथ कर चुके हैं काम
मालूम हो कि दोनों ने एक एल्बम में भी साथ काम किया था। जाल के डायरेक्टर एम आई राज की पिछली फ़िल्म आतंकवादी में भी शुभी का अनोखा अन्दाज़ खेसारी लाल के साथ देखने को मिला था। जाल में अपने रोल के बारे में शुभी ने बताया कि उनका रोल काफ़ी चैलेंजिग है और दर्शक उसे अवश्य पसंद करेंगे। हालांकि, उन्होंने फिल्म में अपने रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
आपको बता दें की बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी जाल के डायरेक्टर एम आई राज हैं। इस फ़िल्म में खेसारी लाल के साथ शुभी शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, पूजा गांगुली, अयाज़ खान, दीपक सिन्हा, सायना सिंह, धामा वर्मा, पप्पू यादव , नीरज यादव, सोनू पांडे, महेश आचार्य आदि मुख्य भूमिका में हैं। एम आई राज ने बताया कि फ़िल्म की न सिर्फ कहानी बल्कि गाने औऱ म्यूजिक भी काफी अच्छी है जिसे कंपोज किया है मधुकर आनंद ने जबकि फ़िल्म के लेखक है मनोज कुशवाहा।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला