पटना
देश में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों पर लालू यादव ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मोदी सरकार की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि दिन में तीन-तीन ट्रेनें बेपटरी हो गईं, इसलिए कहता हूं कि खूंटा बदलने से नहीं बल्कि संतुलित आहार और खुराक बदलने से भैंस ज्यादा दूध देगी। बता दें कि लालू यादव ने कैबिनेट में हुए फेरबदल के वक्त भी इसी तरह के बयान दिए थे।
गौरतलब हो कि पिछले एक महीने के भीतर कई ट्रेनें हादसों की शिकार हुईं हैं। बीते गुरुवार को ही एक दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं। हालांकि इसमें किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन रेल मंत्रालय इन हादसों पर ब्रेक लगाने में नाकाम हो रही है। और लगातार हो रहे रेल हादसों के चलते ही सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार ही एक ही दिन में तीन ट्रेनें बेपटरी हो गईं।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ। इसके बाद मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इसके बाद लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया।
हमारा बिहार टीम