पटना
बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस अदाकारा मल्लिका शेरावत ने भोजपुरी फिल्मों का रुख कर लिया है। 2004 में मुकेश भट्ट की हिंदी फिल्म मर्डर से सबके दिलों पर राज करने वाली मल्लिका जल्द ही एक भोजपुरी फिल्म के गाने शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक फिल्म के नाम से पर्दा नहीं उठा है।
मल्लिका ने इस फिल्म को लेकर जानकारी दी कि उन्हें भोजपुरी फिल्म में साइन किया गया है, जिसके एक गाने की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली है। मल्लिका ने बताया कि मेरे लिए भाषा की कोई सीमा नहीं है। मेरे लिए काम मैटर करता है, तभी तो मैंने हिंदी के अलावा दुनिया के सुपरस्टार जैकी चैन के साथ चाइनीज फिल्म में भी काम किया है।
मल्लिका ने बताया कि भोजपुरी काफी स्वीट भाषा है। इन दिनों यह इंडस्ट्री दिन-ब-दिन आगे बढ़ रही है। इसका अपना दर्शक वर्ग है। ऐसे मे मुझे जब इसमें काम करने का मौका मिला तो मैंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं अभी फिल्म और गाने के नाम नहीं बता सकती, लेकिन इतना कह सकती हूं कि जल्द ही मैं भोजपुरी के दर्शकों के समाने आ रही हूं। उन्होंने कहा कि अगर सब्जेक्ट और मेकिंग ढंग की हो तो मैं किसी भी भाषा की फिल्में करने में कंफर्टेबल हूं। बस लोगों को मेरा काम पसंद आए, ये मेरे लिए ज्यादा जरूरी है।
वहीं, फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि मल्लिका शेरावत पहली बार भोजपुरी पर्दे पर नजर आयेंगी। यह भोजपुरिया दर्शकों के बीच उत्सकुता पैदा करने वाला होगा।
बता दें इससे पहले मल्लिका हिंदी फिल्म मर्डर में इंडस्ट्री के सिरियल किसर इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड कैरेक्टर में नजर आईं थी। इसके बाद वे हॉलीवुड की फिल्म द मिथ में भी काम कर चुकी हैं। अब वे भोजपुरी में इंट्री को तैयार हैं। गौरतलब हो कि काफी समय से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा। इस वजह से वे आर्थिक तंगी से भी गुजर रही हैं। जिससे उन्हें कापी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
हमारा बिहार टीम