पटना
कभी भोजपुरी की टॉप हीरोइनों में गिनी जानेवाली मोनालिसा को आज एक फिल्म के तरसना पड़ रहा है। जब से वो बिग बॉस से लौटी है तब से उन्हें कोई फिल्म देने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। इसलिए वो आज कल खाली चल रही हैं। साल में 3-4 फिल्म कर अच्छी कमाई करने वाली मोनालिसा अपनी वजह से ही आज खाली पड़ी हुई हैं।
बात ये है कि वो जब से बिग बॉस के घर बाहर निकली हैं उन्होंने अभिनय करने के लिए अपना फीस बढ़ा दी है। पहले जो काम वो 2.5 से 3 लाख में करती थीं अब वो उसके लिए 6 लाख की मांग कर रही हैं। ऐसे में कोई भी निर्माता-निर्देशक इस हीरोइन को लेकर अपने फिल्मों का बजट खराब नहीं करना चाह रहा है और कोई इन्हें फिल्म में साइन नहीं कर रहा है।
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में प्रेमी से शादी करने के बाद मोनालिसा फेमस हो गईं। भोजपुरी इंडस्ट्री के अलवा अन्य जगहों के लोग भी इस हीरोइन को जानने लगे। ऐसे में फेम को अपना ढाल बना कर अपनी फीस इन्होंने दोगुनी कर दी।
फिलहाल की अगर बात करें तो मोनालिसा के पास कोई भी फिल्म नहीं है। लेकिन अपने ही पति की फिल्म विक्रांत सिंह की फिल्म ‘नथुनिया पर गोली मारे 2’ में एक आइटम सांग करती नजर आएंगी। अगर मोनालिसा की भोजपुरी करियर की बात करें तो मोनालिसा अभी तक 100 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। लेकिन पिछले 2 सालों से उनके पास फिल्मों की संख्या में कमी आई है। 2016 से ही मोनालिसा के पास फिल्में नहीं आ रही है। 2015 में मोनालिसा ने ‘सुहाग’, ‘राजाबाबू’, ‘प्रेमलीला’ और ‘सईया तूफानी’ जैसे 4 फिल्में की थीं।
हमारा बिहार टीम