पटना: भोजपुरी फिल्म उद्योग के हॉट सेंसेसन मोनालिसा दर्शकों के बीच एक हॉट टॉपिक बन गई है। एक बार फिर मोनालिसा ने बिकनी में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके बाद से वो एक बार भी से चर्चा में आ गई है। मोनालिसा फिलहाल हिंदी शो में नजर में काम कर रही है। जिसमें वो एक खतरनाक डायन का किरदार निभा रही है।
हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो अपलोड की है। जो दर्शनकों में काभी हॉट टॉपिक बना हुआ है। मोनालिसा एक काले बिकनी में नहाते हुए फोटो शूट करवाई है।
मोनालिसा का स्वीमिंग पुल पर बिकनी पहन कर फोटी शूट
मोनालिसा भोजपुरी, हिंदी के साथ बंगाली वेब सीरीज में भी काम करती है। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए सुपर हिट रियलिटी शो बिग बॉस के दसवें सत्र में भाग लेने के बाद मोनालिसा उर्फ अंतरा विश्वास घर का नाम बन गया।
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत का अफेयर बिग बॉस के घर से ही शुरू हुआ और जब दोनों बाहर आए तो शादी भी कर लिए। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मी दुनिया की सबसे महंगी अदाकारा है। 2018 मोनालिसा के लिए बहुत ही अच्छा रहा है।
हमारा बिहार टीम