पटना: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश घरों में बंद है। सरकार के द्वारा लॉकडाउन किया गया। ऐसे में सभी लोग अपने घर में कई तरह के काम कर रहे हैं और अपनो के बीच उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा पर कर रहे हैं।
ऐसे में हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली भोजपुरी अमिनेत्री और टीवी स्टार मोनालिसा ने भी अपनी तस्वीर अपने फैंस से साझा की है। काले रंग के ड्रेने में मोनालिसा ने अपने फैंस के बीच अपनी तस्वीर शेयर की है।
आपको बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर हमेशा वीडियो और तरह-तरह की अपनी फोटो शेयर करती रहती है। मोनालिसा को उनके फैंस का भी उतना ही प्यार मिलता है।
लॉकडाउन के बीच मोनालिसा ने इस फोटो के साथ लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन को पालने करने का आग्रह कर रही है। वो कह रही हैं कि इस दौरान दिए गए निर्देशों को सही से पालन करना चाहिए। हमें कोरोना को हराना है और देश को जीताना है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस चीन के वुहान से निकला और पूरी दुनिया में फैल गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनवायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया है। फिलहाल पूरी दुनिया इस समस्या से जूझ रही है।
हमारा बिहार टीम