पटना
बिहार में हर साल बाढ़ आती है और हर बार वहां कि स्थिति दयनीय हो जाती है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हर तरफ से हाथ बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी क्रम में भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव और प्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे बुधवार को बाढ़ पीड़ितों का राहत सामग्री लेकर हालचाल जानने पहुंचे। ये बहुत ही सराहनीय कदम है कि भोजपुरी फिल्म के अभिनेताओं ने अपने बिजी सेड्यूल से समय निकाल कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। क्योंकि जब ये अभिनेता फिल्मी पर्दों पर मसीहा के रुप में आते हैं तो लोग खूब ताली बजाते हैं, ऐसे में अगर रीयल जिंदगी में भी मसीहा बन कर आएंगे तो लोग इनकी खूब सरहाना करेंगे। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
निरक्षण के दौरान अभिनेत्री आम्रपाली की आंखें पीड़ितों का दर्द देख भर आया। छपरा के तरैय्या प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में इन लोगों के पहुंचने के बाद खुशी का माहौल था। बाढ़ की त्रासदी ने इन लोगों के चेहरे से मुस्कान छीन ली थी। लेकिन अपने स्टार को अपने गांव में आए देख कर इनलोगों का चेहरा खिल उठा।
बाढ़ की स्थिति देखकर दिनेश लाल यादव ने कहा कि इस विकट स्थिति में सरकार ने जो सहायता की है वो सराहनीय है। साथ ही इसका कोई स्थाई निदान होना चाहिए। उन्होंने कहा मैंने जब से टीवी पर बाढ़ की ये स्तिथि देखा है, मुझे ठीक से नींद नहीं आई। मैं अपने दर्शकों को इस हाल में देख कर बहुत ही दुखी हूं।
वहीं अभिनेत्री आम्रपाली ने कहा कि मैं इन पीड़ितों का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी। मैं इनकी पीड़ा देख कर बहुत दुखी हूं। इसमें खास कर महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है। यहां सिर्फ और सिर्फ परेशानी और दुख ही है। इस घड़ी में हम सब को सब कुछ भूल कर एक होना चाहिए और इनलोगों को मुसीबत से निकालना चाहिए।
हमारा बिहार टीम