पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए है। यह वीडियो निरहुआ की फिल्म ‘लल्लू की लैला’ के एक गाने ‘क्रेजी मुझको कर देती है’ का है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
इस वीडियो में उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं। 18 दिसंबर को रिलीज किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को निरहुआ और आम्रपाली ने मिलकर गाया है जबकि गाने को संगीत मधुकर आनंद ने और बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं।
हाल ही में दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव सफेद पोशाक में पिस्तौल लिए हुए खामोश बैठे दिख रहे हैं। पोस्टर के नीचे कुछ लोगों पर राइफलधारी बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में एक डायलॉग ‘जिसका नाम सुनते ही बंद तिजोरी के ताले खुल जाया करते थे…’ लिखा हुआ है। अब फिल्म के इस फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है।
एसके फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दुबे हैं। एंग्री यंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म ‘मुकद्दर’ के बाद सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं।
हमारा बिहार टीम