Motihari: पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का एक वीडियो जिला में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाबालिग लड़के को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की जा रही है। साथ हीं वहां मौजूद लोगों ने उससे थूक भी चटवाया।
ये सारी घटना लोगों के सामने होती रही और भरी भीड़ में किसी ने भी लड़के पर रहम तक नहीं दिखाई। वायरल वीडियो जिहुली गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिहुली पंचायत के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले अशोक साह के दुकान में चोरी हुई थी।
घटना की छानबीन करने पर गांव के हीं एक नाबालिग का नाम सामने आया। शक के आधार पर लोगों ने एक लड़के को पकड़कर कर खंभे में बांध दिया और चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की।
इस दौरान इस अमानवीय व्यवहार का वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे वार्ड संख्या 9 के पंच छोटन सिंह मामले में समझौता करने पहुंचे। जिसके बाद वार्ड के पंच के निर्देश पर उनके सामने हीं नाबालिग से जबरन थूक चटवाया गया।
हालांकि अभी जिहुली गांव में नाबालिग के साथ घटित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। इस मामले की जानकारी होने से अपनी अनभिज्ञता प्रकट करते हुए पताही थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारा बिहार टीम