पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ उठे विवाद को लेकर पहली बार सोशल मीडिया पर चुपी तोड़ी है। पवन सिंह के कई फैंस अक्षरा और उनके परिवार पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, कुछ तो आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं। इस बात की खबर लगते ही अभिनेता ने अपने फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है।
पवन सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपील करते हुए लिखा, ”मेरे सभी प्रशंसक और शुभचिंतक मेरे लिए अनमोल हैं एवं प्रशंसकों के द्वारा मिलने वाला प्यार और दुलार अतुलनीय है। जिन्दगी में लाखों उतार और चढ़ाव आते हैं और इस उतार-चढ़ाव में सभी को ईश्वर पर भरोसा एवं धैर्य रखना चाहिए। आप सभी ईश्वर पर भरोसा रखिए और कृपया किसी के प्रति अशोभनीय टिप्पणी न करें। मुझे विश्वास है मेरे सभी प्रशंसक मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरे इस विचार को सभी भोजपुरी सुनने और समझने वाले तक पहुंचाने में मदद करेंगे।”
अक्षरा सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में पवन सिंह और उनके परिवार के सदस्यों पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील फोटो व मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। अक्षरा ने पवन सिंह पर यह भी आरोप लगाया था कि वे उनका करियर खत्म करने की धमकी दे रहे हैं।
अक्षरा को आ रहे हैं धमकी भरे कॉल
मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री की शिकायत पर पवन सिंह की फैमिली के पांच सदस्यों के खिलाफ एनसी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अक्षरा सिंह को सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं। अक्षरा सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल भी आ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला