पटना: सभी भोजपुरी फिल्म के शौकीनों के लिए एक ऐसी खबर है जो निश्चित रूप से आपको उत्साहित करेगा! सुपरस्टार पवन सिंह ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म ‘जय हिंद’ का ट्रेलर जारी किया और वीडियो में मनोरंजन के सभी फैक्टर हैं – रोमांस, एक्शन, दमदार डायलॉग और अच्छे संगीत।
इस फिल्म में पवन सिंह को अभिनेत्री मधु शर्मा के साथ कास्ट किया गया है और उनकी केमिस्ट्री कमाल की नजर आई है। ट्रेलर के हिसाब से पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। ट्रेलर देखकर ”जय हिंद” फिल्म सीमा-पार की प्रेम कहानी पर बेस्ड मालूम होती है।
बता दें कि बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार की ‘केसरी’फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मीर सरवर ने ‘जय हिंद’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
9 अगस्त को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म मेआकांक्षा अवस्थी और प्रियंका पंडित भी नजर आ रही हैं, तो वहीं लूलिया गर्ल निधी झा का भी स्पेशल एपीयरेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण रहने वाला है।
देशभक्ति की थीम पर बनने वाली पवन सिंह की फिल्म ‘जय हिन्द’ को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं प्रशांत जम्मूवाला, अपर्णा साह, अभय सिन्हा, विशाल गुरानी और समीर आफताब।
‘जय हिंद’ 9 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला