पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार अभिनेता-गायक पवन सिंह एक और फुट-टैपिंग डांस नंबर ‘हमार वाला डांस’ के साथ धमाल मचाने आ गए हैं। गाना सोशल मीडिया पर पहले से ही एक सेंसेशन बन गया है।
‘हमार वाला डांस’ में पवन सिंह और ख्याति शर्मा की जोड़ी जबरदस्त लग रही है। गाने में पवन वाइट हुडी और काले चश्में में काफी कूल दिख रहे हैं, वहीं ख्याति शर्मा मल्टी कलर के क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए शानदार डांस मूव्स करती हुई काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं।
यहां देखें गाना:
यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 7,108,975 बार से ज्यादा देखा जा चुका है। संगीत विनय विनायक द्वारा रचित है और गीत अनुपम पांडे द्वारा लिखे गए हैं।
इस गाने को प्रशंसकों और सेलेब्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी जैसी शीर्ष अभिनेत्रियों ने भी अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक बहुत बड़ा नाम है। उनके पास कई हिट गाने और फिल्में हैं। बता दें कि ”हमार वाला डांस” पवन सिंह की धमाकेदार फिल्म ‘शेर सिंह’ का गाना है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन और रोमांस के साथ पवन सिंह आपको शेर से भी लड़ते हुए नजर आएंगे।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला