Patna: कोरोना काल में पटना हाईकोर्ट के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होती रही लेकिन अब 9 महीने बाद फिजिकल कोर्ट आज से शुरू हो रहा है। फिजिकल कोर्ट को लेकर वकीलों में उत्साह है और अब कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हाईकोर्ट में आमने-सामने की सुनवाई देखने को मिलेगी।
296 दिनों की बंदी के बाद आज से स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में रौनक वापस लौट आई है। कोरोना महामारी में 9 महीने तक शिक्षण संस्थान बंद रहे लेकिन अब सरकार की गाइडलाइन में के साथ कैंपस में रौनक की वापसी हो गई है।
बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश सरकार ने दिया था। राज्यभर में आज से नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं।
हमारा बिहार