पटना: चुनाव 2019 को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गई है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजग टूट के कगार पर है। राजग के कई नेता पाला बदलना चाहते हैं। गठबंधन में भगदड़ जैसी स्थिति है।
रघुवंश प्रसाद ने कहा टूट के कगार पर है राजग
रघुवंश प्रसाद का यह बयान तब आया है जब बिहार दौरे पर भाजाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए थे। अमित शाह के आने के बाद खबर ये आ रही थी कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो गई है और समझौता हो गई है।
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि राजग में न सिर्फ टूटी की स्थिति है बल्कि इसमें भगदड़ की भी स्थिति बनी हुई है। जल्द ही गठबंधन में सिर्फ और सिर्फ भाजपा बचेगी। उन्होंने शिवसेना का हवाला देते हुए कहा कि हमने देखा है कि वो कैसे अलग हो गए सात ही तेदेपा के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी अपनी स्थिति को गठबंधन से अलग कर लिया।
सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा है विवाद
उन्होंने कहा कि ये स्थिति तो देश में बन रही है लेकिन ऐसी स्थिति बिहार में भी होने वाली है। आपको बता दें कि सीटों के बंटवारा को लेकर बहुत दिनों से राजग के घटक दलों में विवाद चल रहा है। जिसमें पासवान और कुशवाहा सबसे आगे हैं।
हालांकि नीतीश कुमार ने मीडिया से बात चित में कहा था कि सीटों का मसला हल हो गया है। चार पांच हफ्तों में ये फाइनल हो जाएगा। साथ ही गठबंधन में कोई खतरा नहीं है। वहीं अमित शाह ने भी बयान दिया था कि भाजपा सहयोगी दलों का पूरा ख्याल रखती है। ऐसे में विपक्षी दल लार टपना बंद कर दें। नीतीश कुमार हमारे साथ है और रहेंगे।
हमारा बिहार टीम