सीतामढ़ी: जिले के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर आठ नबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। वही चार घरों को भी सील किया है। पुलिस ने उक्त करवाई दिल्ली के एनजीओ जस्टिस वेचर्स इंडिया ट्रस्ट की सूचना पर की है।
लड़की की खोज में सीतामढ़ी पहुंची एनजीओ की टीम
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गायब नाबालिग लड़की की खोज को ले एनजीओ की टीम सीतामढ़ी पहुँची थी। हालांकि बरामद की गई नबालिग लड़कियां बिहार के अलग-अलग जिलों की बताई गई हैं।
प्रारंभिक जांच में युवतियों ने स्वीकार किया है कि उन्हें कहीं और से ला गया है। यहां उनसे देह व्यापार का धंधा कराया जाता है। हालांकि, पुलिस और एनजीओ के सदस्यों ने तत्काल इस मामले में कुछ भी बताने से इंनकार किया है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला