पटना: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहे जाने वाली रानी चटर्जी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। रानी ने काफी छोटी उम्र से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। भोजपुरी इंडस्ट्री के बाहर भी उनका नाम पॉपुलर है। वह टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में भी जुलाई महीने में बतौर गेस्ट आईं थीं। इसके बाद उन्होंने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। हालांकि वह पहले ही राउंड में बाहर हो गई लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।
भोजपुरी सिनेमा में अहम योगदान और फिल्मों में परफॉर्मेंस के लिए रानी चटर्जी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रानी ने इसकी एक फोटो और तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए इस अवार्ड को अपने सपोर्ट करने वाले हर कलाकार और टेक्निशियन को समर्पित किया है।
इन लोगों को समर्पित किया अवार्ड
रानी ने लिखा, ”आप सबके आशीर्वाद से हमके दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड क्वीन ऑफ द भोजपुरी सिनेमा टाइटल से सम्मानित कई गइल बा।”
रानी चटर्जी ने आगे लिखा, ”ई अवॉर्ड के हम समर्पित कर रहल बानी हर उ छोट बड़ कलाकार के टेक्निशियन के और आप सबके जे हमके सपोर्ट कईलस आप सबके बिना 17 साल के भोजपुरी सिनेमा के सफर इतना रोमांचित ना हो पाईत, दिल से धन्यवाद आप सभी के।
रानी चटर्जी ने पुरस्कार मिलने के दौरान स्टेज पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें काम के लिए पैसा तो मिलता है लेकिन जब सम्मान मिलता है तो वो अमूल्य होता है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला