बेगूसराय: बेगूसराय की सिनेमाई गतिविधियां आये दिन सूबे बिहार में चर्चा के केंद्र बिंदु में रहा करती है। छोटी बड़ी लगभग आधा दर्जन फिल्में वर्ष में यहां बन ही जाती हैं। इतना ही नहीं सूबे की पहली दिनकर फिल्मसिटी की बुनियाद भी कलाकारों ने यहीं डाली और लगातार सिनेमा के क्षेत्र में सक्रिय भी हैं।
फिल्म का विधिवत हुआ उद्घाटन
इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के पन्हास में दिनकर फिल्म सिटी से जुड़े चर्चित फिल्मकार अरविंद पासवान के निर्देशन में टेली फ़िल्म “बोल अनमोल प्यार के” की शूटिंग शुरू की गई, जिसका विधिवत उद्घाटन करने फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप, फ़िल्म निर्माता सह रंगकर्मी अनिल पतंग, राकेश महंथ आदि मौके पर उपस्थित हुए।
एक्टर अमिय कश्यप ने कहा कि यहां की सिनेमाई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को शीघ्र ही यहां निर्माण हो रही फिल्मों के लिए सब्सिडी की व्यवस्था करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वो अपने तीन सूत्री मांगों को ले शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगें, जिसमें बिहार में बनने वाली फिल्मों के लिए सब्सिडी, पटना में सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय एवम फ़िल्म निगम को सक्रिय करने की बातें होंगी।
वहीं अरविंद पासवान ने कहा कि फ़िल्म बोल अनमोल प्यार के पूरी तरह से सामाजिक पारिवारिक फ़िल्म है जो प्रेम व भाईचारगी का संदेश देगी। मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, कलकत्ता से आई अभिनेत्री मोनी पाठक, कोमल झा, डॉली कुमारी,संशिता रॉय, रंगकर्मी देव कुमार देव, नवीन सिंह, अशोक कुमार दीपक, मो.आफताब, मोनिका कांति, सुमन सौरभ, सिकंदर कुमार, के के जॉनी, कैमरामैन मुकेश ठाकुर, मिथिलेश कांति, गीतकार विदेशी शर्मा, अरविंद सत्यदर्शी, संजीव पहलवान, देवानंद सिंह आदि मौजूद थे।
हमारा बिहार टीम