पटना
भोजपुरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ का प्रमोशन करने के लिए फिल्म के स्टार जब सीरियल ड्रामा कंपनी के सेट पर पहुंचे तो सबने जमकर मस्ती किया। सेट पर रवि किशन, निरहुआ, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी और मोनालिसा पहुंची। इस दौरान सभी लोगों ने मिल कर खूब गाने भी गाए।
स्टारों की मस्ती से भरा ये शो रविवार की रात प्रसारित किया जाएगा। एक तरफ जहां रवि किशन और रानी चटर्जी ने फिल्म ‘नीला लेंस’ पर जमकर डांस किया। वहीं आम्रपाली दुबे ने गाने ‘बेतिया बाजार’ पर जम कर जलवा बिखेरा।
आपको बता दें कि इस शो के जज मिथुन चक्रवर्ती हैं। शो के दौरान सभी स्टारों ने मिल कर मिथुन दा के साथ सेल्फी भी ली। गौरतलब हो कि इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूस कर रही हैं और यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
यहां आपको बता दें कि रानी चटर्जी और मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी धमाल मचाने के लिए ये दोनों शो में पहुंचे और जम कर मस्ती की।
हमारा बिहार टीम