पटना: भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए फिल्म ‘क्रेक फाइटर’ की हेयर ड्रेसर शाईन की बीमार बहन के ईलाज के लिए बीस हजार रुपये दिये। शाईन की बहन को नस जकड़ जाने की बीमारी है। जिनके ईलाज में काफी रुपये खर्च हो रहे हैं। शूटिंग के दौरान जब पवन सिंह को इस बात का पता चला तो उन्होंने 20 हजार रुपये इलाज के लिए दिए और आगे भी ईलाज का खर्च देने की बात कही।
फिल्म क्रेक फाइटर के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘हमेशा हर किसी की मदद करने को तत्पर पवन सिंह कहते हैं कि मैं जो भी मदद कर रहा हूँ, वह भगवान का आशीर्वाद है। यह सब ईश्वर दे रहे हैं। सब प्रभु करते हैं इंसान तो बस एक ज़रिया होता है।’
पहले भी लोगों की कर चुके हैं मदद
बता दें कि पिछले दिनों फिल्म डांस मास्टर संजय कोर्बे के असिस्टेंट का तीन साल का बेटा केल्विन डीसूज़ा बोन कैंसर से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए पवन सिंह ने 50 हजार रूपये दिए हैं और इलाज में आगे भी मदद करने का भी वादा किया है। कैंसर के ईलाज के लिए क्रेक फाइटर के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने 50 हजार रुपये दिये हैं।
पवन सिंह इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘क्रेक फाईटर’ की शूटिंग राँची में कर रहे हैं। जिसे उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला