पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रासद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया है। अक्सर राजनीति से दूर रहने वाले लालू के कन्हैया अब अपनी फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
अपनी फिल्म रूद्रा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तेज प्रताप
यही वजह है कि वे अपनी आगामी फिल्म के लिए जिम में जमकर पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। वे जल्द ही ‘रुद्रा- द अवतार’ में बतौर लीड कलाकार नजर आएंगे। बता दें लीड रोल में तेज प्रताप की ये पहली फिल्म होगी।
इसी क्रम में तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके इस फैसले से परिवार वाले बेहद खुश हैं। वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस काम के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य का आशीर्वाद उनके साथ है। तेज ने ये भी कहा कि राजनीति में वे पीएम मोदी को विलेन मानते हैं।
उन्होंने बताया कि एक आदमी को हमेशा फिट रहना चाहिए और इसी वजह से उन्होंने ये जिम ज्वाइन किया है। साथ उन्होंने ये भी बताया कि वे फिट रहने के लिए स्वीमिंग और घुड़सवारी भी करते हैं। तेजप्रताप ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शूरू नहीं हुई है। इस पर अभी काम चल रहा है।
बता दें कि तेज प्रताप ने हाल ही में ट्विटर पर रूद्रा फिल्म का पोस्टर जारी किया था। जिसके बाद सभी हैरान रह गए थे। हालांकि पोस्टर में उनका लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह फिल्म किस चीज पर आधारित है और कब रिलीज होगी। लेकिन तेज ने इस बात का खुलासा जरूर किया कि फिल्म राजनीति के इर्द-गिर्द होगी और रूद्रा भगवान के शिव के बड़े भक्त होते हैं। इसके अलावा फिल्म की हीरोइन के बारे में भी अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है।
हमारा बिहार टीम