पटना: जैस-जैसे होली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे होली के पहले भोजपुरी गानों की बहार आनी शुरू हो गयी है। हर साल भोजपुरी के लगभग सभी गायक होली पर नए गाने लेकर आते हैं। कुछ गायक तो कई सारे होली गीत गाते हैं। इस साल भी भोजपुरी के प्रसिद्ध गायकों के अलावा नए-नए सिंगर्स के गीतों से डिजिटल प्लेटफ़ार्म भरा पड़ा है जिनके गानों को रोज़ाना लाखों लोग देख और पसंद कर रहे हैं।
रितेश पांडे के होली सॉन्ग ने बनाया रिकॉर्ड
इन सभी गानों के बीच गायक सह अभिनेता रितेश पांडेय के एक गाने ने इन दिनों इंटरनेट पर खुब धमाल मचा दिया है। होली के गानों के इतिहास में यह पहला बार है जब किसी सिंगर के गाने को केवल दस दिनों में ही 10 मिलियन यानी एक करोड़ व्यूज मिले हैं। यानी रोज़ाना दस लाख लोगों ने इस गाने को देखा है। ”रंगवा घोराइल बा लाल लाल रे” नाम के इस गाने को रितेश पांडेय के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है।
बता दें की रितेश पांडे ने लगभग एक दर्जन होली गीत गया है और उन्हें भी दर्शकों का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। भोजपुरी की म्यूज़िक कम्पनी वेव म्यूज़िक ने इस गाने को अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है। नामचीन गायकों के गीत को म्यूज़िक कम्पनियां ऊंची क़ीमत पर ख़रीद कर रिलीज़ करती हैं।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला