Patna: बिहार में कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश में पहले चरण में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ को कोरोना टीका लगाने की तैयारी पूरी करने के साथ ही अब दूसरे चरण में होने वाले टीकाकरण की तैयारी विभाग स्तर से शुरू हो चुकी है। इसके तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने दूसरा वेब पोर्टल तैयार करने की जिम्मेदारी सूबे के सिस्टम एनॉलिस्ट सह डाटा पदाधिकारी को सौंपी है।
वेब पोर्टल तैयार होते ही दूसरे चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगना है, वे खुद ही राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बनाये गये वेब पोर्टल पर टीकाकरण कराने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पहले चरण के तहत जिले के सभी डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ को कोरोना टीका लगाया जायेगा। इनका पूरा ब्योरा भरकर राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा जा चुका है।
पहले चरण के तहत जिन लोगों को कोरोना का टीका लगेगा, उन्हें जिले के फिक्स प्लेस यानी सरकारी अस्पतालों पर बनने वाले बूथ पर जाना होगा। जबकि दूसरे चरण में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बनाये जाने वाले दूसरे वेब पोर्टल का डेमो जिले में आ चुका है।
दूसरे चरण के तहत कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग, पूर्व कोविड संक्रमित, 60 और उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्ग, तीनों सेना के जवान, पारा मिलिट्री के जवान, एसपीजी, एनएसजी के जवान व पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
विभाग के वेबसाइट पर जाकर दूसरे चरण के तहत आने वाले लोगों को अपना ब्योरा जैसे कि वे किस बीमारी से ग्रसित हैं, पैन कार्ड, नाम-पता, सर्विस आईडी का डिटेल भरना होगा। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। जब टीकाकरण की बारी आयेगी तो जिले में मतदान बूथ की तरह बने कोरोना टीकाकरण बूथ पर उन्हें जाना होगा। इस बूथ पर तीन कमरे होंगे। पहले कमरे में टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को अपना आधार कार्ड चेक कराना होगा। दूसरे कमरे में उन्हें टीका लगेगा। फिर तीसरे हवादार कमरे में उन्हें टीका लगवाने के बाद आधा घंटे तक आराम करना होगा। इस दौरान उनकी सेहत की निगरानी वहां पर तैनात चिकित्सक करेगा।
हरेक बूथ पर एक-एक वैक्सीन अधिकारी, एएनएम, बीसीएम यानी प्रखंड उत्प्रेरक समन्वयक और डाटा ऑपरेटर मौजूद रहेंगे। टीका के दौरान आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा तो इससे पहले पैन कार्ड से आधार कार्ड का लिंक भी कराना अनिवार्य होगा।
हमारा बिहार टीम