Patna: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) सुपरहिट गाने, फिल्मों और दमदार एक्ट्रेसेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है। यही वजह है कि छोटे तबके से लेकर बड़े-बड़े शहरों में भी भोजपुरी फिल्मों और गानों की डिमांड बढ़ने लगी है।
इस इंडस्ट्री ने भी अब अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर दिया है और इसमें काम करने वाले आर्टिस्ट की हालत भी पहले के मुकाबले सुधरने लगी है। हालांकि, अभी भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को लेकर कम मिलने वाले पैसों को लेकर एक्ट्रेस कनक पांडे (Kanak Pandey) ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
कनक पांडे (Kanak Panday) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों को बहुत कम पैसे मिलते हैं। कई बार तो प्रोडक्शन वाले हीरोइनों के मेकअप ब्वॉय का भी पैसा नहीं देते हैं। जब अदाकारा से पूछा गया कि ऐसा सुना जाता है कि कई सारी हीरोइनें एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपये तक लेती हैं तो उन्होंने बताया, ‘मुझे नहीं पता है कि कौन सी हीरोइन को 20 लाख रुपये मिलता है? मुझे तो नहीं मिलता है।
बॉलीवुड के मेकअप ब्वॉय, लाइटमैन, कैमरामैन को जितना रुपये मिलता है, उतने रुपये यहां की हीरोइनों को मिलता है। उनकी हालत सुधरनी चाहिए और सभी को बराबर रुपये मिलना चाहिए। निर्माताओं को फिल्मों का बजट सही तरह से डिवाइड करना चाहिए ताकि सभी को फायदा हो।
कनक पांडे (Kanak Panday) ने इंडस्ट्री के लेखकों की खराब हालत पर भी सवाल उठाए हैं और बताया है कि, ‘यहां अच्छे लेखकों की कदर नहीं है। निर्माता सस्ता लेखक तलाश करता रहता है। अगर अच्छा लेखक एक फिल्म के लिए 2 लाख रुपये मांगता है और कोई नया लेखक यह कह दे कि वो 50 हजार में कहानी लिख देगा तो निर्माता 2 लाख वाले लेखक को छोड़ देगा। अब आप ही सोचिए 50 हजार में कौन सी फिल्म लिखी जाएगी?
हमारा बिहार टीम