Patna: बीजेपी ने खरमास के बाद बिहार में बड़े सियासी खेल का संकेत दे दिया हैं। बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया है कि आरजेडी में परिवारवाद के खिलाफ बौखलाहट है और नेता प्रतिपक्ष को अपनी पार्टी बचाने के लिए ध्यान लगाना चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। बिहार में एनडीए की सरकार भी बन गई है लेकिन कभी राजद के तरफ से तो कभी जदयू के तरफ से एक दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ने का दावा किया जा रहा है। ताजा मामले में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया है कि खरमास के बाद राजद में बड़ी टूट होने वाली है। राजद विधायक पार्टी के अंदर परिवारवाद से परेशान हैं।
अब बीजेपी के इस नहले पर जेडीयू ने दहला फेंक डाला है। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा है कि राजद के टूटने की बात तो कम अगर भूपेंद्र यादव वाकई चाहें तो पूरी आरजेडी का बीजेपी में विलय हो जाएगा। वह आरजेडी का बीजेपी में विलय करा सकते हैं। ललन सिंह ने कहा कि उनकी नजर केवल बिहार के विकास पर है ना कि किसी दल को तोड़ने पर।
आरजेडी विधायक के टूट का दावा किए जाने के बाद अब राजद ने बीजेपी को खुली चुनौती दे डाली है। राजद ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी आरजेडी के विधायकों को तोड़कर दिखाएं। राजद ने कहा है कि बीजेपी को पहले अपना घर देखना चाहिए क्योंकि एनडीए में बिखराव साफ तौर पर दिख रहा है। राजद जब चाहेगी तब बीजेपी को तोड़ सकती है।
बिहार में चुनाव खत्म हो गया और सरकार भी बन गई लेकिन राजनीतिक उठापटक अब भी जारी है।
हमारा बिहार टीम