पटना: सूबे के सरकार अस्पतालों में अब लाइन लगाने से लोगों को मिलेगी मुक्ति। अब राज्य के सभी स्तर के अस्पतालों में चिकित्सकों से दिखाने के लिए मरीजों को ऑनलाइन समय मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन निबंधन प्रणाली की व्यवस्था शुरू होगी। मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिली। अब किसी भी जगह से मरीज अपनी सुविधानुसार चिकित्सक से स्वयं समय प्राप्त करेंगे। अब ओपीडी में जाकर लंबी कतार में खड़े रहने की नौबत नहीं आएगी।
अस्पतालों में अब लाइन लगाने से लोगों को मिलेगी मुक्ति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन समय प्राप्त करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पांच रुपये, जिला और अनुंडलीय अस्पतालों में दो रुपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक रुपये लिया जाने वाला निबंधन शुल्क भी समाप्त कर दिया गया है।
यह भी निर्णय हुआ है कि संजीवनी प्रणाली के तहत ओपीडी निबंधन काउंटर पर निबंधन कराने वाले मरीजों से पूर्व की भांति शुल्क लिया जाएगा। गौरतलब हो कि प्रतिमाह ओपीडी में औसत 10,480 मरीज आते हैं। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान से इसकी घोषणा की थी।
हमारा बिहार टीम