पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए बिहार के एक वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवीना टंडन ने ट्वीट कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया है।
वीडियो में क्या है?
दरअसल वैशाली जिले में नीलगायों के किसानों की फसलों को खराब किये जाने की शिकायत पर राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि नीलगायों को मारा जायेगा। इसके बाद से अब तक सैकड़ों नील गायों की हत्या की जा चुकी है। वीडियो में एक नीलगाय को गोली लगने के बाद जिंदा रह जाने पर उसे जिंदा ही दफनाया जा रहा रहा है। सोशल मीडिया पर क्रेन से नीलगाय को एक गड्ढे में दफन करते हुए वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। अभिनेत्रियों ने यही वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नीतीश कुमार को लताड़ा है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बिहार के एक वीडियो को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और ईशा गुप्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भड़क गयी हैं। रविना टंडन के वीडियो पर सूरज पंचोली, ताहिरा कश्यप, अरमान मलिक समेत कई सितारों ने दुख जताया है। रवीना टंडन ने वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा ‘जो भी इस फैसले के पीछे है, वह हृदयहीन अमानवीय है।’ साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी है कि ऐसे कर्म करनेवाले को दोगुना फल मिलेगा।’
क्रूरता के खिलाफ आंखें मूंद कर नहीं रह सकते हैं।’
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला