पटना: लालू प्रसाद यादव के समधी व तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय नीतीश कुमार का दामन थामेंगे। मीडिया से बात करते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि नीतीश कुमार पर मेरी पूरी आस्था है। इस दौरान चंद्रिका राय ने दावा करते हुए कहा कि पार्टी के कई विधायक RJD से उब चुके हैं और वे भी जेडीयू में जाने को तैयार हैं।
चंद्रिका राय ने कहा कि आरजेडी में उनका दम घुट रहा है और अब आरजेडी में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है। लेकिन पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी में जाने के बारे में वे समय आने पर औपचारिक ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन पार्टी दूसरी यानि जेडीयू होगी क्योंकि उनकी पूरी आस्था नीतीश कुमार के साथ है।
कई विधायक छोड़ेंगे RJD
चंद्रिका राय ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि इस पार्टी में उनका कोई भविष्य नहीं है। लोकसभा चुनाव में वे आरजेडी का हश्र देख चुके हैं। लिहाजा वैसे तमाम विधायक अपना रास्ता तलाश रहे हैं।
बिहार में 2020 में भी बनेगी एनडीए की सरकार
राय ने कहा की इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी भूल थी कि मैं पार्टी और परिवार को समझ नहीं सका।
चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र व फिलहाल आरजेडी से विधायक हैं। उनकी बेटी एश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हुई है। हालांकि तेजप्रताप यादव और एश्वर्या के बीच रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
हमारा बिहार टीम