उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाले दीघा एलिवेटेड रोड की आज शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। स्टील से बनाया गया देश का पहला रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी जनता के लिए खुल गया।
बता दें कि इस रोड के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क राजधानी पटना में प्रवेश किए बगैर हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर 12:30 बजे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। खगौल लख पर समारोह का आयोजन किया गया है।
लोकार्पण के साथ ही इस सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के बाद कहा कि इस सड़क के बन जाने से अब लोगों को एम्स तक आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला लोकार्पण कार्यक्रम था।
आपको बता दें कि राज्य सरकार की इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के शुरू होने का इंतजार लंबे अरसे से किया जा रहा था। दीघा एम्स एलिवेटेड प्रोजेक्ट की लंबाई 12.27 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 1289 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। एलिवेटेड रोड के बन जाने से अब आरा से छपरा जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो मिलेगी।
इस नई सड़क के बनने से राजधानी पटना में गाड़ियों का दबाव कम होगा। अब उत्तर बिहार से दक्षिण की तरफ जाने वाली गाड़ियां बगैर पटना की ट्रैफिक जाम को झेलते हुए बाहर से ही इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हुए निकल पाएंगे।
पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है। नेहरू पथ पर पूर्व से निर्मित आरओबी के कारण एलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है, जिसका निर्माण अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण था। उसे भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। यह पथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी लाभप्रद होगा। इसके अलावा राजधानी की सड़कों पर दबाव भी कम होगा और लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
एलिवेटेड सड़क के बेहतर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल समेत 5 इंजीनियरों को पुरस्कृत किया। साल 2013 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था और अब 7 साल बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।
एम्स दीघा एलिवेटेड रोड के चालू हो जाने के बाद अब दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क की बारी है। यह सड़क का निर्माण एनएचएआई को करना है। कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण का मामला फंसा हुआ है, जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा निपटाया जा रहा है। हालांकि इस सड़क का डिजाइन बना लिया गया है।
हमारा बिहार टीम