मधेपुरा: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार 7 मार्च को नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है। मुख्यमंत्री के आगमन को ले सभी तैयारी अंतिम चरण में है।
बता दें सीएम नीतीश अपने कई मंत्रियों के साथ कल आठ सौ करोड़ के लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। 25 एकड़ में फैला ये मेडिकल कॉलेज हर आधुनिक सुविधा से लैस है।
इस मेडिकल कालेज परिसर के भीतर विशाल पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। बता दें यह मेडिकल कॉलेज कोसी-मिथला के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उद्घाटन में सीएम नितीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के साथ बिहार सरकार के लघु सिचाई एवं विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव स्थानीय जदयू विधायक और बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव भी शामिल होंगे।
उद्घाटन को लेकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर को सुंदर रूप देने के लिए दिवारों को आकर्षक पेंटिंग से सजाया गया है। मधेपुरा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कॉलेज का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज को इलाके के लिए वरदान बताया है।
हमारा बिहार टीम