पटना: भाजपा उम्मीदवार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। नामाांकन के एफिडेविट में निरहुआ ने कोई आपराधिक मामला दर्ज न होने की बात कही पर मुम्बई से सटे नालासोपारा उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।
आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ उतरे हैं मैदान में
दरअसल आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने अपने नामांकन के समय एफिडेविट में खुद पर कोई भी आपराधिक मामला न दर्ज होने की बात कही है जबकि मुम्बई से सटे नालासोपारा इलाके के तुलिंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज है, ये केस शशिकात सिंह नाम के शख्स ने धमकी देने के आरोप में दर्ज कराई थी।
शशिकांत का आरोप है कि निरहुआ ने खुद के एफिडेविट में उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले को छुपाया है जो कि गैर कानूनी है ऐसे में चुनाव आयोग को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। ऐसे में आजमगढ़ के चुनाव अधिकारी को इस मामले में लिखित में शिकायत दी गयी है।
रिपोर्ट- माधुरी शुक्ला