Patna: बिहार में 21 नवंबर से लेकर 21 दिसंबर तक 239 लोग ऐसे हैं जो ब्रिटेन से बिहार लौट कर आए थे। केंद्र सरकार ने राज्यों को जो सूची सौंपी है। उसके मुताबिक बिहार सरकार को अब इन 239 लोगों की खोज करनी है और सभी का कोरोना जांच कराना है।
इनमें से 95 लोग पटना में आये है। जिनमें से 20 लोगों की तलाश हो चुकी है और बुधवार को उनका सैम्पल लिया गया है, हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। दरअसल कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार ने विदेश खासकर ब्रिटेन से आये लोगों की जांच का निर्देश दिया है।
केंद्र से मिली जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी डीएम और सिविल सर्जन को इस बारे में निर्देश दिए है। इसमें सभी की तलाश कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराने और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके सैम्पल को पुणे भेजने को कहा गया है। पटना में जिन लोगो के सैम्पल लिए गए है उनमें कंकड़बाग,आशियाना नगर, फुलवारीशरीफ, पटेलनगर, करबिगहिया, पटना सिटी, आलमगंज, बिहटा और मनेर शामिल है।
हमारा बिहार