मुज़फ्फरपुर: बिहार के मुज़फ्फरपुर में फिर एक सनकी प्रेमी की हैवानियत देखने को मिली। प्यार में नाकाम इस सनकी आशिक ने लड़की की दूसरी शादी तय हो जाने की जानकारी मिलते ही उसके घर गया और उसे जला दिया। करीब नब्बे प्रतिशत तक जल चुकी वह लड़की आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई जिसके कारण आज यह घटना घटी है।
85 से 90 प्रतिशात तक जल चुकी है पीड़िता
मुज़फ्फरपुर के एसकेएमसीएच में आईसीयू में दर्द से कराहती बेबस और लाचार युवती का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने मोहल्ले के एक दबंग युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था। दबंगई का आलम था कि पिछले तीन साल से न तो स्थानीय थाने ने शिकायत दर्ज की और न ही मोहल्ले के लोगों ने साथ दिया। नतीजा है कि जैसे ही उसे इस लड़की की शादी दूसरे जगह तय होने की जानकारी मिली वह घर मे आ धमका और झगड़ा करने के बाद केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी। डॉक्टरों के अनुसार मरीज की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है वह 85 से नब्बे प्रतिशात तक जल चुकी है।
आईसीयू में पड़ी अपनी बहन का यह हाल देखकर उसकी बड़ी बहन के आंसू नहीं थम रहे हैं। पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि उसी के मोहल्ले का रहने वाला राजा राय उसकी बहन को बहुत परेशान करता था। स्थिति यहां तक आ गई थी बहन ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। कुछ दिनों के लिए वह अपनी बहन को लेकर अपने ससुराल चली गई थी। लेकिन फिर भी वह परेशान करता रहा।
घटना का चश्मदीद पूरा मोहल्ला
मुज़फ्फरपुर के नजीरपुर के जिस घर में यह घटना हुई है उसके चश्मदीद सारे मोहल्ले वाले हैं। दिन के उजाले में सनकी राजा राय इस घर में घुस गया। उसकी मंशा देख घर में उस वक़्त अकेली लड़की सीढ़ी से छत पर भागी, लेकिन वह वहां भी पहुंच गया। इंसान से दरिंदा बन चुका राजा राय मनमानी करना चाहता था लेकिन लड़की द्वारा इनकार करने पर उसने छत पर रखा किरोसिन तेल उस पर उड़ेल दिया और आग के हवाले कर दिया। पूरे छत पर इस बात के निशान अभी भी हैं कि कैसे वह छटपटाई होगी, बचने की कोशिश की होगी लेकिन बच नहीं पाई। आग के हवाले करने के बाद राजा राय वहां से भाग गया और फिर घर के अन्य किरायेदारों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे बगल के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की मां और भाइयों की मानें 10 दिसंबर को युवती का छेका था, शादी तय हो गई थी, जिससे राजा राय गुस्से में था।
पीड़िता के भाई का आरोप है कि यदि प्रशासन पहले कार्रवाई करता तो आज उसकी बहन का ये हाल नहीं होता। कई दफा थाने में शिकायत लेकर गया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। वह बराबर धमकी देता था लेकिन न तो प्रशासन ने कार्रवाई की और न मोहल्ले वालों ने साथ दिया।
मीडिया में मामला सामने आने के बाद मुज़फ्फरपुर के जोनल आईजी गणेश कुमार एसकेएमसीएच पीड़िता से मिलने पहुंचे। आईजी ने बताया कि नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
हमारा बिहार टीम