Patna: कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए लहर ने फिर से पलायन का दौर शुरू हो चुका है। मुंबई से ट्रेन बिहार आ रही है और ट्रेन में भर कर लोग अपने गांव आ रहे हैं। काम बंद, लॉक डाउन और अब आसरा अपना घर है।
पिछली साल की तरह रेलवे ने इस वर्ष भी कोरोना स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। मुंबई और पुणे से खास कर अब लोग लौट रहे हैं। महाराष्ट्र में कई जगह लॉक डाउन हो चुका है। काम ठप है और अब जीवन पर संकट मंडरा रहा है इसलिए लोग वापस अपने घर का रुख कर रहे हैं।
इधर, प्रशासन की चुनौती आ रहे लोगों की जांच है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग पॉइंट्स बनाये गए हैं। हर आने-जाने वालों की जांच हो रही है। चुनौती ये है कि जो लौट रहे हैं उनमें कई कोरोना पॉजिटिव है। मुम्बई से दानापुर स्टेशन पहुंची। कुर्ला पटना एक्सप्रेस स्पेशल से दानापुर स्टेशन पहुंचे 606 यात्रियों की जांच हुई, जिसमें 24 यात्री संक्रमित पाए गए। इसके अलावा पटना जंक्शन से गुज़री 05647 एलटीटी गुवाहाटी एक्सप्रेस के 120 यात्रियों की जांच में 7 और 03260 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस स्पेशल के 152 यात्रियों में 2 पॉजिटिव पाए गए।
अभी कई जोड़ी ट्रेन दूसरे राज्यों से बिहार आनी है और कोरोना की लहर को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पिछले वर्ष से कहीं ज्यादा पलायन इस बार होगा सो बिहार सरकार ने प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर की तैयारी शुरू कर दी है।
हमारा बिहार टीम